top of page

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के हाथों डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ‘आभार समर्पण सम्मान’ से सम्मानित

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Oct 30
  • 2 min read

ree

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला सम्मान, बधाई देने वालों का लगा तांता


गोरखपुर। शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान देने वाले सूर्या ग्रुप के निदेशक एवं वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी को ‘आभार समर्पण सम्मान’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के कर-कमलों से बुधवार को गोरखपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया।


यह सम्मान समारोह प्रतिष्ठित दैनिक अमर उजाला के तत्वावधान में स्थानीय एक निजी होटल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया।


सम्मान प्रदान करते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने डॉ. चतुर्वेदी के शिक्षा के प्रति समर्पण और उनकी संस्था सूर्या ग्रुप द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षाविद समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। डॉ. चतुर्वेदी को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र भेंट किया गया।


शिक्षा जगत में नई दिशा

डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी को यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उनके दीर्घकालिक योगदान, नवाचार और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के प्रयासों के लिए दिया गया। सूर्या ग्रुप के माध्यम से उन्होंने न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुलभ बनाया, बल्कि पूर्वांचल में शिक्षा की नई पहचान स्थापित की।


सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. चतुर्वेदी ने आयोजकों एवं शुभचिंतकों का आभार जताते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए नहीं, बल्कि पूरे पूर्वांचल के शिक्षा परिवार के लिए प्रेरणा का प्रतीक है।


डॉ. चतुर्वेदी के सम्मानित होने की सूचना मिलते ही शिक्षाविदों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों और शुभचिंतकों की ओर से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया।


कार्यक्रम में अमर उजाला परिवार के वरिष्ठ सदस्य, शहर के गणमान्य नागरिक और विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page