top of page

उर्वरकों की कालाबाजारी पर कृषि विभाग की सख्ती, कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी – एक दुकान का लाइसेंस निलंबित

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Jul 7
  • 1 min read


ree

संतकबीरनगर, 07 जुलाई 2025

जनपद संतकबीरनगर के महुली और अजांव क्षेत्र में स्थित उर्वरक दुकानों पर कृषि विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया। यह अभियान उर्वरकों की कालाबाजारी, ओवररेटिंग और गुणवत्ता नियंत्रण के मद्देनज़र जिला कृषि अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार यादव के नेतृत्व में चलाया गया।


अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुल 13 दुकानों का निरीक्षण किया गया, जिनमें से 6 उर्वरक नमूने (जैसे एसएसपी आदि) जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। यदि जांच रिपोर्ट में कोई नमूना अमानक पाया जाता है, तो संबंधित प्रतिष्ठानों के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी।


कार्रवाई के दौरान अनिल कुमार खाद भंडार, मुदियारी के संचालक द्वारा दुकान बंद कर भाग जाने पर उसका लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।


जिन प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया उनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:


राधेश्याम मौर्य, महुली


आलम खाद भंडार, महुली


न्यू आलम बीज भंडार, महुली


यादव खाद भंडार, महुली व झींगुरपर


साधन सहकारी समिति, गलीमपुर


सुधाकर सिंह खाद भंडार, महुली


मौर्य कृषि बीज भंडार, महुली


हरियाली एग्री केयर, महुली


डीसीएफ, अजांव


सिंह खाद बीज भंडार व न्यू सिंह खाद भंडार, जोखितपुर


किसान बीज भंडार, मुड़ियारी


अनिल खाद भंडार, मुड़ियारी



जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण और निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरक उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित करने के लिए आगे भी ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे।

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page