खलीलाबाद पुलिस ने झपटमारी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, 6 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद
- Sadre Alam khan
- Aug 17
- 1 min read

संतकबीरनगर। थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए झपटमारी के मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 6 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को एचआरपीजी कॉलेज के निकट स्थित ओपन जिम के पास से गिरफ्तार किया।
मामला
19 फरवरी 2025 को स्टेशन पुरवा खलीलाबाद निवासी आनंद कुमार सिंह ने थाना कोतवाली खलीलाबाद में तहरीर दी थी कि दो अज्ञात बाइक सवार युवक मोती चौराहा रोड, शिव मंदिर के पास से उनका मोबाइल झपट्टा मारकर ले गए। इस मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर गिरफ्तारी के बाद धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई।
गिरफ्तार आरोपी
शाहरुख पुत्र इमरान निवासी गुलरिहा शेखापुर थाना मेहदावल, जनपद संतकबीरनगर। वर्तमान पता – शांति नगर रोड, देवानंद होटल, न्यू आजाद नगर भिवंडी, डाण्डे करवाडी थाना, महाराष्ट्र।
बरामदगी
झपटमारी में छीने गए 6 एंड्रॉयड मोबाइल फोन।
पूछताछ में खुलासा
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मुम्बई और खलीलाबाद में सड़क किनारे मोबाइल पर बात कर रहे लोगों का फोन झपट्टा मारकर छीन लेता है और फिर ग्राहकों को बेच देता है। बरामद सभी मोबाइल इसी तरीके से चोरी किए गए थे।
गिरफ्तारी टीम
उप निरीक्षक संजय कुमार यादव
हेड कांस्टेबल आकाश कुमार
कांस्टेबल श्याम नारायण
.png)



Comments