ग्राम पंचायत गोरयाभार में मनरेगा कार्यों में धांधली की शिकायत, डीम से जांच की उठी मांग।
- Sadre Alam khan
- Jun 11
- 1 min read

संतकबीरनगर, खलीलाबाद – 11 जून 2025
ग्राम पंचायत गोरयाभार में मनरेगा योजना के अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्यों में गंभीर अनियमितताओं की शिकायत सामने आई है। ग्रामवासी दिव्येश कुमार ने जिलाधिकारी और खण्ड विकास अधिकारी खलीलाबाद, को पत्र लिखकर ग्राम प्रधान निर्मला देवी और उनके प्रतिनिधि पर साजिशन नियमों के विपरीत मानक विहीन कार्य कराए जाने का आरोप लगाया है।
दिव्येश कुमार के अनुसार, ग्राम पंचायत के बसाहवा पुरवा के पास कृष्णचन्द्र के खेत से शम्भू के खेत तक तथा राज्यपाल के बाग से गनेश के खेत तक चकरोड पर मिट्टी पटाई का कार्य कराया जा रहा है। आरोप है कि इन कार्यों में वास्तविक मजदूरों की बजाय फर्जी नामों की हाजिरी लगाई जा रही है और कागजी कार्यवाही में गड़बड़ी करते हुए फर्जी मास्टर रोल (एम.बी.) तैयार किया जा रहा है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि मजदूरों की उपस्थिति दर्शाने के लिए गलत तरीके से फोटो खींचे गए हैं, जिससे मनरेगा के नियमानुसार पारदर्शिता और जवाबदेही की प्रक्रिया पूरी तरह दरकिनार की जा रही है।
दिव्येश कुमार ने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।
वही इस पूरे प्रकरण पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने कहा कि मामला गंभीर है शासन के निर्देशानुसार इन्हीं प्रकरणों के लिए एक जांच टीम हमने गठित की है जिसमें मनरेगा मजदूरों के सत्यापन और उनके लगाए गए फोटो का मिलान कराया जाएगा अगर यह मामला फर्जी पाया गया तो इस पर जो जिम्मेदार होगा उसपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
.png)



Comments