top of page

चोरी के कई मामलों में वांछित दो शातिर चोर गिरफ्तार, सोलर पैनल, बैटरी, झटका मशीन व नकदी बरामद

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Jun 21
  • 2 min read

ree

#संतकबीरनगर – जनपद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। चोरी के मामलों में वांछित चल रहे दो शातिर अभियुक्तों को धनघटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई तीन सोलर बैटरियां, एक सोलर पैनल, झटका मशीन, एक स्टूल और ₹6900 नकद बरामद किए गए हैं।


पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र के नेतृत्व में गठित टीम ने बैड़ारी गांव दक्षिण के पास से दोनों अभियुक्तों –


• अकबर खान पुत्र वलीजान


• बुद्धिराम पुत्र कमल प्रसाद


(निवासीगण बैड़ारी, थाना धनघटा) को गिरफ्तार किया।


🔹 मामले की पृष्ठभूमि:


दिनांक 12 जून 2025 को वादी साहिद पुत्र सरवर अली निवासी डिहवा ने अपने खेत से झटका मशीन, सोलर पैनल, बैटरी आदि की चोरी की रिपोर्ट थाना धनघटा में दर्ज कराई थी। मामले में मुकदमा संख्या 306/2025, धारा 303(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।


बरामद सामान में शामिल हैं:


• 03 अदद सोलर बैटरी


• 01 अदद सोलर पैनल


• 01 अदद झटका मशीन


• 01 अदद स्टूल


• ₹6900 नकद


पूछताछ में बड़ा खुलासा:


अभियुक्तों ने कबूला कि उन्होंने 12-13 जून की रात डिहवा गांव से और 20 दिन पूर्व खैरा गांव की नर्सरी से उपरोक्त सामान चुराया था। नकदी के बारे में बताया गया कि वह 30 अप्रैल को भुवरिया चौराहे पर खड़ी गाड़ी से चायपत्ती चुराकर नेपाल सीमा पर बेचने से मिली रकम का बचा हुआ हिस्सा है।


अपराधिक इतिहास भी उजागर


अकबर खान –


• मु.अ.सं. 562/11 धारा 379/411 आईपीसी


• मु.अ.सं. 306/2025 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस


बुद्धिराम –


• मु.अ.सं. 306/2025 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस


👮 गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिसकर्मी:


• उप निरीक्षक अनिल कुमार राय


• हेड कांस्टेबल राणा प्रताप यादव


• हेड कांस्टेबल मोहन कुमार


• कांस्टेबल संतोष यादव


पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्त अन्य चोरी की घटनाओं में भी संलिप्त हैं। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।


संतकबीरनगर पुलिस की सतर्कता से ग्रामीण क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर लगाम लगने की उम्मीद है।

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page