
छह चोरी की घटनाओं का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, ई-रिक्शा से लेकर गहने तक बरामद
- Sadre Alam khan
- Jun 13
- 2 min read

संतकबीरनगर।कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने छह अलग-अलग चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से दो चोरी की मोटरसाइकिलें, ई-रिक्शा की चार बैटरियां, नकदी व जेवरात सहित बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपी नौशाद पुत्र अनवर निवासी भिटवा टोला नूरी मस्जिद, हाल निवासी काशीराम आवास खलीलाबाद है। उसे पुलिस ने मेंहदावल बाईपास सर्विस लेन से गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी अजय सिंह के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की।
बरामद सामान में शामिल हैं:
दो चोरी की मोटरसाइकिल
एक जोड़ी पीली धातु के झुमके
एक जोड़ी सफेद धातु की पायल
चार ई-रिक्शा बैटरियां
₹15,700 नकद
जिन घटनाओं का खुलासा हुआ, उनमें शामिल हैं:
1. माता मंदिर के पास से मोटरसाइकिल चोरी (02 मई)
2. गन्ना विकास स्कूल तितौवा से चोरी (02 अप्रैल)
3. देशी शराब की दुकान से नकदी व POS मशीन की चोरी (30 जनवरी)
4. टिनशेड हटाकर घर में घुसकर चोरी (30 मई)
5. केला प्लांट के पास से ई-रिक्शा चोरी (24 मार्च)
6. जेल रोड स्थित दुकान से ₹10,000 नकदी चोरी (10 जून)
आरोपी का कबूलनामा:
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह नशे की लत और निजी खर्चों को पूरा करने के लिए चोरी करता था। चोरी का कुछ सामान उसने कबाड़ में भी बेच दिया है। पुलिस को आरोपी से अन्य घटनाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी मिली हैं, जिन पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।
गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रहे:
उप निरीक्षक अशोक कुमार दुबे, उप निरीक्षक ललित कान्त यादव, कांस्टेबल मनीष यादव, घनश्याम मणि, अरविंद तिवारी व पंकज विश्वकर्मा।
.png)



Comments