जनसमस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर गंभीर दिखे अधिकारी, जिलाधिकारी व एसपी ने तहसील धनघटा में सुनीं जन सुनवाई
- Sadre Alam khan
- Jun 9
- 1 min read
संतकबीरनगर, 09 जून 2025।
जनपद में जनसमस्याओं के निस्तारण को लेकर प्रशासनिक अमला सक्रिय नजर आया। सोमवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार एवं पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने संयुक्त रूप से तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने फरियादियों की समस्याएं सीधे तौर पर सुनीं और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
समाधान दिवस के दौरान राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में दर्जनों शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। वहीं एसपी संदीप मीना ने कहा कि पुलिस-राजस्व विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि जनता को राहत मिल सके।
अधिकारियों ने मौके पर शिकायत पंजिका का निरीक्षण करते हुए पहले से निस्तारित मामलों की स्थिति की भी समीक्षा की और फीडबैक प्राप्त किया। अधिकारियों की सक्रियता और जनसुनवाई की तत्परता से मौजूद आमजन में संतोष का भाव देखने को मिला।

इस मौके पर तहसील धनघटा के कई राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
.png)



Comments