जिलाधिकारी आलोक कुमार ने चकबंदी लेखपाल चंद्र प्रकाश मिश्र को निलंबित करने का दिया आदेश।
- Sadre Alam khan
- Jun 11
- 1 min read

में चकबंदी लेखपाल प्रथम दृष्टया भ्रष्टाचार और उत्पीड़न के आरोप में पाए गए दोषी।
संत कबीर नगर।
चकबंदी विभाग में कार्यरत चकबंदी लेखपाल चंद्र प्रकाश मिश्र को भ्रष्टाचार और उत्पीड़न के आरोपों के चलते निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश पर की गई।
दरअसल, तहसील धनघटा अंतर्गत ग्राम डेबरी निवासी संदीप यादव पुत्र सुरेश यादव द्वारा लेखपाल के विरुद्ध कदाचार, भ्रष्टाचार और उत्पीड़न की शिकायत जनता दर्शन एवं तहसील दिवस के दौरान की गई थी। जिलाधिकारी ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए 09 जून 2025 को गांव में मौके पर जांच कराई। जांच के दौरान शिकायतकर्ता, गवाहों और अन्य ग्रामवासियों के बयान दर्ज किए गए।
जांच रिपोर्ट 10 जून 2025 को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गई, जिसमें लेखपाल पर लगाए गए आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए। इसके बाद जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी द्वारा चंद्र प्रकाश मिश्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
यह मामला प्रशासन की उस नीति को उजागर करता है, जिसमें जनसुनवाई के माध्यम से आमजन की शिकायतों को त्वरित रूप से सुना और निस्तारित किया जा रहा है।
.png)



Comments