top of page

जिलाधिकारी ने किया राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय चकदही का निरीक्षण, निर्माण गुणवत्ता और छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर दिया जोर

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Jul 20
  • 1 min read

ree

संतकबीरनगर, 19 जुलाई 2025जिलाधिकारी आलोक कुमार ने शनिवार को खलीलाबाद तहसील अंतर्गत राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय, चकदही का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्राओं के आवासीय परिसर, विद्यालय की व्यवस्थाओं और पास में निर्माणाधीन प्रिंसिपल भवन एवं ट्रांजिट हॉस्टल की प्रगति का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी और समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल पूछते हुए कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और गुणवत्ता सर्वोपरि होनी चाहिए।

बच्चों के मानसिक और शैक्षणिक विकास पर विशेष ध्यान देने की बात करते हुए डीएम आलोक कुमार ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि छात्राओं को समय-समय पर धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया जाए जिससे उनका ज्ञानवर्धन हो सके और समाजिक समझ भी विकसित हो।

इसके साथ ही विद्यालय परिसर में बेहतर विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सोलर पैनल लगाने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।

निरीक्षण के समय समाज कल्याण विभाग के अधिकारीगण, निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page