
जिले में चौमुखी विकास को लेकर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात
- Sadre Alam khan
- Nov 2
- 1 min read

संतकबीरनगर। जिले के चौमुखी विकास को लेकर रविवार को सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री को जिले की प्रमुख समस्याओं और विकास कार्यों से अवगत कराया।
मुख्य रूप से विधायक ने खलीलाबाद रोडवेज निर्माण और बाबा तामेश्वर नाथ धाम मंदिर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि बाबा तामेश्वर नाथ धाम न सिर्फ जनपद का आस्था केंद्र है, बल्कि इसे पर्यटन के रूप में विकसित करने से स्थानीय रोजगार और अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि रोडवेज निर्माण और तामेश्वर नाथ धाम विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र शुरू किया जाएगा।
विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा —
“मेरा उद्देश्य सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि संतकबीरनगर को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है। मैंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि रोडवेज निर्माण, मंदिर विकास और सड़क व्यवस्था जैसे कार्य जल्द शुरू हों ताकि जिले की जनता को सीधी सुविधा मिल सके। मुख्यमंत्री जी ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिया है।”
ज्ञात हो कि विधायक अंकुर राज तिवारी लगातार क्षेत्र के विकास के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करते रहे हैं। उनकी पहल पर जिले में कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं गति पकड़ चुकी हैं। अब उम्मीद है कि जल्द ही संतकबीरनगर के इन दो बड़े सपनों—रोडवेज निर्माण और तामेश्वर नाथ कॉरिडोर—पर भी कार्य प्रारंभ होगा।
.png)



Comments