डीएम से हुई शिकायत तो ही प्रकट हुआ अलादीन का "जादुई चिराग", राशन बाँटने पहुँचा कोटेदार
- Sadre Alam khan
- Sep 21
- 1 min read

संतकबीरनगर/ एजाज अहमद
संतकबीरनगर जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सिमरियावा के ग्रामसभा बिगरा अव्वल में बीते दो महीने से गरीबों को राशन न मिलने की शिकायत लगातार उठ रही थी। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार अंगूठा लगवाकर केवल पर्ची थमा देता है, लेकिन सरकारी राशन का अनाज नहीं देता।
गांव के युवक इफ्तिखार अहमद ने इस मनमानी के खिलाफ आवाज उठाई और उच्चाधिकारियों से लिखित शिकायत की। शिकायत के बाद मानो "जादुई चिराग" से अचानक ही राशन का अनाज गोदाम में प्रकट हो गया।
कुछ ग्रामीणों को चावल और गेहूं दिया गया, जबकि कई परिवार फिर भी खाली हाथ लौट आए। ग्रामीणों का सवाल है कि आखिर दो महीने से गरीबों का हकदार राशन कहां गायब था और यह अचानक कहां से आ गया।
गांव वालों का आरोप है कि कोटेदार हर महीने अनाज को बाहर बेच देता है और गरीबों को सिर्फ पर्ची पकड़ा देता है। जब इस मामले में इफ्तिखार अहमद ने विरोध किया तो कोटेदार ने उन्हें धमकी तक दे डाली। धमकी मिलने के बाद इफ्तिखार अहमद ने थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है।
गांव के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के कोटेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि गरीबों को उनका हक समय पर और ईमानदारी से मिल सके। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस गंभीर मामले पर क्या कदम उठाता है।
.png)



Comments