
तंत्र-मंत्र के नाम पर धोखाधड़ी कर गहना व नकदी चुराने वाला गिरोह गिरफ्तार, पुलिस ने किया भंडाफोड़
- Sadre Alam khan
- Jul 4
- 2 min read

संतकबीरनगर, 04 जुलाई 2025।
जनपद संतकबीरनगर की बखिरा पुलिस ने तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास का सहारा लेकर लोगों को ठगने वाले एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से लाखों रुपये मूल्य के गहनों के साथ-साथ ₹85,000 नगद भी बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल श्री सर्व दवन सिंह के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। बखिरा थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने यह सफलता झुड़िया पुल के पास से प्राप्त की।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:
1. मो. सफीक पुत्र मो. जहीर, निवासी धर्मसिंहवा बाजार, वार्ड नं. 13, थाना धर्मसिंहवा
2. जलालुद्दीन पुत्र रमजान अली, निवासी खजुरी, थाना बखिरा
3. जैनुल आबदीन पुत्र रफी कुल्लाह, निवासी खजुरी, थाना बखिरा
बरामद सामान:
दो जोड़ी कान का झाला (पीली धातु)
एक जोड़ी टप्स
एक लॉकेट
एक नाक का खिल, एक नथुनी
दो बाली (पीली धातु)
दो जोड़ी पायल
एक ब्रेसलेट, एक पाजेब (सफेद धातु)
₹85,000 नगद
मामले की पृष्ठभूमि:
पीड़िता श्रीमती जैनब पत्नी अजीज आलम निवासी खजुरी ने 03 जुलाई को थाना बखिरा में शिकायत दी थी कि तंत्र-मंत्र के नाम पर तीन लोगों ने उनके साथ मिलकर कुल ₹1,66,000 की नगदी और कीमती जेवरात की धोखाधड़ी की है। इस आधार पर थाना बखिरा में मु0अ0सं0 259/2025 धारा 303(2)/316(2)/318(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
बाद में जांच में प्रगति होने पर धारा 317(2) बीएनएस की भी बढ़ोत्तरी की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का खुलासा:
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लोगों को तंत्र-मंत्र, झाड़-फूंक व टोने-टोटके के झांसे में फंसाकर उनसे गहने और पैसे ठगते थे। पीड़िता से ठगे गए कुछ गहनों को वे नेपाल ले जाकर बेच भी चुके हैं।
गिरफ्तारी में शामिल टीम:
उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार मिश्र
उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार सिंह
हे0का0 अभयनन्दन
हे0का0 रमायन शर्मा
हे0का0 संतोष सिंह
का0 लवकेश यादव
का0 संजीव यादव
पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अंधविश्वास और ठगी के मामलों पर लगाम लगाने की उम्मीद जताई जा रही है। साथ ही पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि किसी भी तरह की तंत्र-मंत्र संबंधित गतिविधियों से सतर्क रहें और किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
.png)



Comments