तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित, जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण का दिया गया निर्देश
- Sadre Alam khan
- Jul 19
- 1 min read

संतकबीरनगर, धनघटा | 19 जुलाई 2025
आज तहसील धनघटा परिसर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के नागरिकों की जनसमस्याएं सुनने हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता धनघटा विधायक गणेश चौहान ने की, जिन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि "हर नागरिक की समस्या को गंभीरता से सुना जाए और निष्पक्ष व समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए।"
विधायक ने कहा –
> “जनता की सेवा करना मेरा पहला कर्तव्य है। मैं स्वयं जनता के बीच आकर यह देख रहा हूँ कि उनके कष्टों का समाधान हो रहा है या नहीं।”
कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीण व स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और बिजली, पानी, भूमि विवाद, पेंशन, राशन कार्ड सहित तमाम समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। अधिकतर मामलों को स्थल पर ही निस्तारित कर दिया गया, जबकि कुछ जटिल मामलों के लिए अधिकारियों को एक सप्ताह की समय-सीमा निर्धारित करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
विधायक के साथ-साथ उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, नायब तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, विद्युत विभाग, राजस्व, आपूर्ति व सामाजिक कल्याण विभाग के अधिकारी भी समाधान दिवस में उपस्थित रहे।
जनभागीदारी और त्वरित कार्रवाई की यह पहल आम जनता के विश्वास को और मजबूत करती नजर आई।
.png)



Comments