top of page

तामेश्वरनाथ धाम में विशाल दंगल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Aug 17
  • 1 min read
ree

डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी और जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने किया उद्घाटन


संतकबीरनगर। जनपद के ऐतिहासिक शिव मंदिर बाबा तामेश्वरनाथ धाम के प्रांगण में रविवार को आयोजित विशाल दंगल प्रतियोगिता का आगाज बेहद भव्य रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ सूर्या ग्रुप के निदेशक एवं प्रख्यात समाजसेवी डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने फीता काटकर किया।

उद्घाटन के बाद डॉ. चतुर्वेदी ने पूर्वांचल समेत विभिन्न जिलों से आए पहलवानों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें उत्साहवर्धन हेतु नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। पहलवानों ने दंगल में दांव-पेंच और ताकत का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

आयोजक ब्रह्म शंकर भारती और अनिल भारती ने मुख्य अतिथि का पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत किया। इस मौके पर डॉ. चतुर्वेदी ने कहा –

“तामेश्वरनाथ धाम से मेरा बचपन का गहरा नाता है। बाबा की कृपा से ही मेरे सभी कार्य और संस्थान सफलता प्राप्त कर रहे हैं। यह दंगल परंपरा भविष्य में भी जारी रहेगी और हर वर्ष और भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा।”

ree

इस अवसर पर हजारों की संख्या में मौजूद दर्शकों ने रोमांचक मुकाबलों का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम में रोहित भारती, सुखराज भारती, मनोज कुमार, मनन भारती, इंदल भारती, सियाराम भारती, दीपक गोस्वामी, मुक्तेश्वर भारती सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page