top of page

तीन जिलों की वन विभाग टीम की संयुक्त छापेमारी, 7 बोटा कीमती साखू की लकड़ी बरामद – प्रधान आरा मशीन सीज

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Sep 14
  • 1 min read

ree

संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद में

वन माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए रविवार की रात तीन जिलों की वन विभाग की संयुक्त टीम ने खलीलाबाद के मोहद्दीनपुर स्थित प्रधान आरा मशीन पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान टीम ने आरा मशीन के अंदर से 7 बोटा अवैध साखू (सरकारी लकड़ी) बरामद की और मौके पर ही आरा मशीन को सील कर दिया।

ree

सूत्रों के अनुसार, कैंपियरगंज और पीपीगंज क्षेत्र से एक लग्जरी गाड़ी में लकड़ी लादकर खलीलाबाद लाए जाने की गुप्त सूचना पर टीम पहले से ही घेराबंदी कर तैयार बैठी थी। जैसे ही लकड़ी मशीन में उतारी गई, तीन जिलों की टीम ने दबिश देते हुए पूरे मामले का खुलासा कर दिया।

संयुक्त कार्रवाई में गोरखपुर, कैंपियरगंज और संतकबीरनगर वन विभाग की टीमें शामिल थीं। इस दौरान उप क्षेत्रीय वन अधिकारी राजकुमार, वन दरोगा दीपक गुप्ता, आकाश कनौजिया, संतकबीरनगर से वन दरोगा विनोद यादव, आशीष त्रिपाठी, प्रदीप कुमार साहू, शशि भूषण शर्मा समेत कई वन रक्षक मौजूद रहे।

संतकबीरनगर के डीएफओ हरकेश नारायण यादव ने बताया कि प्रधान आरा मशीन के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं, लेकिन ठोस सबूत नहीं मिल पा रहे थे। आज तीन जिलों की टीम की घेराबंदी में मामला पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि “यह गंभीर अपराध है, आरा मशीन का पंजीकरण रद्द करने की कार्यवाही की जाएगी।”

इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है और वन विभाग ने साफ संदेश दिया है कि अवैध लकड़ी तस्करों के खिलाफ अब कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page