top of page

दुकानों पर छापामार कार्रवाई: 26 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण, 4 को नोटिस, 1 का लाइसेंस निलंबित

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Jul 16
  • 2 min read

ree

संतकबीरनगर, 16 जुलाई 2025।

जनपद में खाद व उर्वरकों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश पर कृषि विभाग व संबंधित उप जिलाधिकारियों की संयुक्त टीमों द्वारा तीनों तहसीलों में औचक छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान कुल 26 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया, 10 नमूने लिए गए, 4 दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए, जबकि एक दुकानदार का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।


तीन तहसीलों में गठित टीमें


शासन के निर्देश पर जिला कृषि विभाग की अगुवाई में गठित तीन संयुक्त टीमों ने तहसीलवार कार्रवाई की:


तहसील मेहदावल: उप कृषि निदेशक डा. राकेश कुमार सिंह, एसडीएम संजीव कुमार, डा. ब्रजेश (STA)।


तहसील धनघटा: भूमि संरक्षण अधिकारी दीप चंद चौरसिया, एसडीएम डा. सुनील कुमार, भ्रागुमणि (STA)।


तहसील खलीलाबाद: डा. सर्वेश कुमार यादव, एसडीएम अरुण कुमार, STA।



लाइसेंस निलंबन और नोटिस की कार्रवाई


तहसील खलीलाबाद स्थित शाकिर अली खाद भंडार, चुरेब पर निरीक्षण के दौरान दुकान बंद कर भागने की घटना सामने आई, जिस पर उसका लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

इसके अलावा खलीलाबाद क्षेत्र के 4 दुकानदारों को अभिलेखों में अनियमितता व रखरखाव में कमी के कारण नोटिस जारी किए गए।


नमूना संग्रहण की जानकारी


धनघटा: 8 दुकानों का निरीक्षण, 2 नमूने (SSP, सूक्ष्म तत्व) लिए गए।


खलीलाबाद: 15 दुकानों का निरीक्षण, 7 नमूने (SSP, NPK) लिए गए।


मेहदावल: 3 दुकानों का निरीक्षण, 1 नमूना (SSP) लिया गया।



प्रमुख प्रतिष्ठानों पर निगरानी


खलीलाबाद क्षेत्र में निरीक्षण किए गए प्रतिष्ठानों में प्रमुख रूप से:

भुवरिया एग्री जंक्शन, खीरी दिहा एग्री जंक्शन, बेलहवा किसान एंटरप्राइज़, कांटे आईएफडीसी, नौवागाँव राजधानी कृषि विकास केंद्र, आदि शामिल रहे।


नियम उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई


जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि लिए गए सभी नमूनों को प्रयोगशाला परीक्षण हेतु भेजा जाएगा। यदि कोई नमूना अमानक पाया गया तो उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत विधिक कार्यवाही की जाएगी।


उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि खरीफ सीजन के दौरान किसानों को उर्वरकों की कोई कमी नहीं होगी, और गुणवत्ता, ओवररेटिंग, व कालाबाजारी पर नियंत्रण के लिए आगे भी इस प्रकार की सघन छापामारी अभियान जारी रहेंगे।





 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page