
पठान टोला की निर्माणधीन कब्रिस्तान को देखने पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष - जगत जायसवाल।
- Sadre Alam khan
- Sep 11
- 2 min read

युवाओं के जज़्बे को सराहा, अधूरे काम पूरे करने का दिया आश्वासन
संतकबीरनगर।
नगर पालिका क्षेत्र खलीलाबाद के पठान टोला स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान में चल रहे निर्माण और रख-रखाव के कार्य का निरीक्षण करने गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल पहुंचे। उन्होंने युवाओं की पहल की तारीफ़ करते हुए कहा कि यह काम समाज के लिए न सिर्फ़ नेक बल्कि बेहद सराहनीय है।
काफ़ी दिनों से यह कब्रिस्तान बदइंतज़ामी का शिकार था। जानवर और बकरियाँ अक्सर कब्रिस्तान में घुसकर गंदगी कर देती थीं। इसी हालात को देखते हुए पठान टोला और अंसार टोला के युवाओं ने संकल्प लिया कि इस कब्रिस्तान को बेहतर शक्ल दी जाए। युवाओं ने चंदा इकट्ठा कर बाउंड्री वॉल की ऊँचाई बढ़ाई, हरियाली और पेड़-पौधे लगाए और साथ ही एक छाजन (शेड) का निर्माण कराया ताकि गर्मी व बरसात में दफ़नाने की प्रक्रिया में आसानी हो सके।

निरीक्षण के दौरान पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल ने युवाओं की हिम्मत और जज़्बे को सलाम करते हुए कहा—
"यह काम इंसानियत की खिदमत है। समाज के नौजवान अगर इस तरह के काम में आगे आएं तो शहर की सूरत और सीरत दोनों बदल सकती है।"
उन्होंने आश्वासन दिया कि कब्रिस्तान के अधूरे कार्यों को पूरा करने का खर्च वे अपने निजी बजट से उठाएंगे और इसके लिए युवाओं से एस्टीमेट भी मांगा।
युवाओं ने नगर पालिका अध्यक्ष के सामने एक और मांग रखी कि नगर पालिका के बिलकुल बगल में मौजूद कब्रिस्तान, जो वर्षों से अव्यवस्था और असुरक्षा का शिकार है, उसके चारों ओर भी बाउंड्री वॉल बनाई जाए और नियमित साफ़-सफ़ाई कराई जाए।
इस पर अध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही उस कब्रिस्तान का भी निर्माण और सुरक्षा कार्य कराया जाएगा।
नगर पालिका अध्यक्ष के इस वादे से युवाओं में खुशी का माहौल देखा गया। उन्होंने खुले दिल से उनकी तारीफ़ करते हुए कहा कि—
"जगत जायसवाल साहब ने हमारी मुश्किल को अपनी मुश्किल समझा और उसका हल निकालने का वादा किया, यह हम सबके लिए राहत और ख़ुशी की बात है।"
.png)



Comments