
प्रधानमंत्री के 11 वर्षों के कार्यकाल को समर्पित सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण सप्ताह: भाजपा कार्यालय में प्रदर्शनी का आयोजन
- Sadre Alam khan
- Jun 11
- 1 min read

संतकबीरनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा सोमवार को संतकबीरनगर जिला मुख्यालय पर एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार की प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
प्रदर्शनी स्थल पर प्रभारी मंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉलों का गहन अवलोकन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, जनधन योजना, आयुष्मान भारत, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत मिशन जैसी प्रमुख योजनाओं की जानकारी ली और लाभार्थियों से संवाद कर उनकी प्रतिक्रिया भी जानी।
मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की जो दिशा पकड़ी है, वह आज धरातल पर साफ दिखाई दे रही है। पहले जो योजनाएं सिर्फ कागजों में सीमित रहती थीं, आज उनके लाभ आमजन को सीधे प्राप्त हो रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने हर वर्ग के लिए — विशेषकर गरीब, किसान, महिला और युवा — कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं, जिनका व्यापक प्रभाव समाज पर पड़ा है।
इस दौरान कार्यक्रम में संतकबीरनगर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी, जिलाध्यक्ष भाजपाः संतोष सिंह, जिलाधिकारी प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारीगण और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सेवा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ हेल्थ चेकअप कैंप, उपलब्धियों की प्रदर्शनी, और लाभार्थियों की संवाद श्रृंखला का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और ‘विकसित भारत’ के संकल्प के साथ किया गया
.png)



Comments