बिल सुधार के लिए जिले में लगेगा मेगा कैम्प, 17 से 19 जुलाई तक चलेगा विशेष अभियान
- Sadre Alam khan
- Jul 16
- 2 min read

बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने की बड़ी पहल
संतकबीरनगर, 16 जुलाई 2025।
बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण और गलत बिलिंग की शिकायतों के समाधान के लिए पूरे जनपद में तीन दिवसीय बिल रिवीजन महा अभियान चलाया जाएगा। यह विशेष अभियान 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को जिले के प्रत्येक वितरण खण्ड स्तर पर आयोजित होगा, जिसमें मेगा कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल, इं. संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पहल मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं ऊर्जा मंत्री की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा चलाई जा रही है। इसका उद्देश्य बिजली उपभोक्ताओं को सही एवं सटीक बिल उपलब्ध कराना है।
इन सेवाओं का मिलेगा लाभ:
• गलत बिलों का संशोधन
• नये कनेक्शन से जुड़ी समस्याएं
• मीटर खराबी की शिकायत
• भारवृद्धि, विधा परिवर्तन
• बिल भुगतान से जुड़ी समस्याएं
• अन्य उपभोक्ता शिकायतें
कैम्पों में प्राप्त सभी शिकायतों का पंजीकरण टोल फ्री नंबर 1912 पर किया जाएगा और एक सप्ताह के भीतर उनका निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। बिल रिवीजन के बाद उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिल रिवीजन मेमो भी प्राप्त होगा।
कैम्पों का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। अधिशासी अभियंता (वितरण), उपखंड अधिकारी और सहायक अभियंता (मीटर) समेत संबंधित अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे ताकि उपभोक्ताओं को कोई असुविधा न हो। वहीं, अधिशासी अभियंता (परीक्षण) व उच्चाधिकारी कैम्पों का भ्रमण कर व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।
प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर:
इस अभियान को सफल बनाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार स्थानीय समाचार पत्रों, एफएम रेडियो, सोशल मीडिया, जनप्रतिनिधियों के सहयोग एवं मुनादी आदि के माध्यम से किया जाएगा।
अधीक्षण अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन कैम्पों में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त करें और इस अभियान का लाभ उठाएं।
.png)



Comments