top of page

मझगावां बाजार विद्यालय के होनहारों ने फिर लहराया परचम, नवोदय सहित सैनिक और अटल विद्यालयों में शानदार चयन।

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Jul 6
  • 1 min read

ree

#संतकबीरनगर।हरिहरपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा कक्षा 6 के लिए दूसरी चयन सूची जारी की गई है, जिसमें मझगावां बाजार स्थित विद्यालय के चार और बच्चों ने सफलता अर्जित कर जिले का मान बढ़ाया है। चयनित बच्चों में सृष्टि चौरसिया (नहसापार खलीलाबाद), सूर्यांश मौर्य (खलीलाबाद), हरिनाथ चौधरी (चमरसन, विकासखंड सेमरियावां), एवं शिवांशु कुमार गौतम शामिल हैं।

यह उल्लेखनीय है कि इसी सत्र की पहली सूची में विद्यालय के 23 बच्चों ने कक्षा 6 और 5 बच्चों ने कक्षा 9 में प्रवेश प्राप्त किया था। अब तक कुल 32 बच्चों का नवोदय विद्यालय में चयन हो चुका है, जो किसी भी विद्यालय के लिए गौरव की बात है।

अन्य गौरवशाली उपलब्धियाँ:

• सैनिक विद्यालय में इस सत्र में कुल 13 बच्चों का चयन

• अटल आवासीय विद्यालय में 54 विद्यार्थियों का चयन

• विद्याज्ञान विद्यालय व सीएचएस में भी निरंतर सफलता प्राप्त

इन अद्वितीय उपलब्धियों के पीछे विद्यालय के समर्पित शिक्षकों की मेहनत, बच्चों की लगन और अभिभावकों का सहयोग है। विशेष रूप से प्रधानाचार्य बालवीर सर (छोटे खान सर जी), नीरज सर, अजय सर, ममता चौधरी, हेवांती यादव, अंशिका पांडे, अंकुश सर, संजय सर, रविंद्र सर, मनोज सर, और वीरेंद्र चौधरी सहित पूरे विद्यालय परिवार ने इस सफलता को साकार किया।

जनसंदेश:

विद्यालय परिवार ने जिले के सभी अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों का कक्षा 1 से 8 तक तत्काल नामांकन मझगावां बाजार विद्यालय में कराएं ताकि आने वाले वर्षों में उनके बच्चे भी नवोदय, सैनिक, अटल एवं अन्य प्रतिष्ठित आवासीय विद्यालयों में स्थान प्राप्त कर सकें।

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page