top of page

मां की पीड़ा ने दिया जन्म —‘प्रगति हॉस्पिटल’ बनेगा मानवता की मिसाल!

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • 6 hours ago
  • 2 min read

ree

सुबोध यादव ने किया उद्घाटन, प्रबंधक लल्लन कुमार बोले—अब इलाज के अभाव में नहीं जाएगी किसी मां की जान


#संतकबीरनगर। जंगल कला क्षेत्र के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब प्रगति हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन समाजवादी पार्टी के लोकप्रिय नेता सुबोध यादव के करकमलों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अस्पताल के प्रबंधक श्याम कुमार उर्फ लल्लन कुमार ने सभी अतिथियों का हृदय से स्वागत किया और कहा—“इस अस्पताल की नींव मेरे दर्द और मेरी मां की याद में रखी गई है।”

भावुक होते हुए उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान उनकी मां गंभीर रूप से बीमार थीं। इलाज के लिए उन्होंने अस्पतालों के चक्कर लगाए, लेकिन समय पर उपचार न मिलने से उनकी मां का निधन हो गया। लल्लन कुमार ने नम आंखों से कहा—

“जिस दिन मैंने अपनी मां को खोया, उसी दिन ठान लिया कि अब मेरे क्षेत्र में कोई मां, कोई बहन इलाज के अभाव में नहीं मरेगी। प्रगति हॉस्पिटल इसी भावनात्मक संकल्प का परिणाम है।”

मुख्य अतिथि सुबोध यादव ने अपने संबोधन में कहा—

“आज जंगल कला एक नए युग की शुरुआत कर रहा है। ‘प्रगति हॉस्पिटल’ का उद्घाटन केवल एक इमारत का उद्घाटन नहीं, बल्कि यह मानवता और संवेदना का उद्घाटन है। अब क्षेत्र के लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।”

अस्पताल में महिलाओं से संबंधित सभी प्रकार के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई गई है — जिसमें नॉर्मल डिलीवरी, सिजेरियन ऑपरेशन, और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं शामिल हैं। इसके अलावा ओपीडी सेवाएं भी शुरू की गई हैं ताकि हर मरीज को समय पर चिकित्सा मिल सके।

अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और उन्हें अस्पताल की आधुनिक सुविधाओं से अवगत कराया।

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय लोग भावविभोर हो उठे। लोगों ने कहा कि प्रगति हॉस्पिटल केवल एक अस्पताल नहीं, बल्कि एक बेटे की मां के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page