top of page

मोहर्रम पर्व को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में हुई शांति समिति की बैठक, प्रशासन ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Jun 24
  • 2 min read

ree

संतकबीरनगर | 23 जून 2025

आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर जनपद में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आलोक कुमार व पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों समेत शांति समिति के सदस्य, क्षेत्रीय संभ्रांतजन व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।


बैठक में 27 जून से 7 जुलाई 2025 तक मनाए जाने वाले मोहर्रम पर्व को परंपरागत और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने सभी नागरिकों से आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की।


उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्थानीय शांति समिति व उप जिलाधिकारियों के साथ पूर्व बैठक कर आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर लें। उन्होंने स्पष्ट किया कि त्योहार में किसी भी नई परंपरा की शुरुआत न की जाए और निर्धारित रूट का ही पालन हो।


ताजिया की ऊंचाई 12 फीट तक सीमित


एसपी ने कहा कि ताजिया ले जाने की अधिकतम ऊंचाई 12 फीट तय की गई है, जिसमें ताजिया ले जाने वाले वाहन अथवा व्यक्ति की ऊंचाई भी शामिल होगी। सुरक्षा की दृष्टि से ताजिया की ऊंचाई यथासंभव कम रखने का सुझाव दिया गया। सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र में ताजिया निर्माण स्थलों का निरीक्षण कर मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करें।


साफ-सफाई और विद्युत व्यवस्था पर भी दिया गया जोर


बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि जुलूस मार्ग पर पहले से ही विद्युत पोल, तार, गड्ढों, सड़क की स्थिति व साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था कर ली जाए ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।


सोशल मीडिया पर अफवाहों से रहें सतर्क


पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी भ्रामक खबर अथवा अफवाह पर ध्यान न दें। ऐसी किसी भी सूचना की पुष्टि पहले पुलिस या प्रशासन से करें, ताकि किसी भी असामाजिक तत्व की गतिविधियों पर समय रहते अंकुश लगाया जा सके।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, आबकारी, पंचायत राज व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page