top of page

रेलवे लाइन निर्माण में अधिग्रहित भूमि के मुआवजे से वंचित किसानों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में लगाई गुहार

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Jun 9
  • 1 min read

संतकबीरनगर। तहसील खलीलाबाद क्षेत्र के ग्राम हारापट्टी के किसानों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित होकर एक गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। किसानों का आरोप है कि उनकी भूमि को रेलवे लाइन निर्माण के लिए अधिग्रहित किए जाने के बावजूद उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम हारापट्टी, तप्पा बखिरा, परगना मगहर पूरब के गाटा संख्या 75 मि, रकबा 0.4050 हेक्टेयर की भूमि के सहखातेदार श्रीमती मशरून्निशा पत्नी जान मोहम्मद, श्री सफी मोहम्मद पुत्र रहमत अली तथा श्रीमती सोनमती पत्नी हरीराम हैं। इनमें से कुछ अंश—जैसे 7.5 विस्वा भूमि—नई रेलवे लाइन निर्माण हेतु अधिग्रहित की गई थी।


प्रार्थियों का आरोप है कि हल्का लेखपाल संजय यादव द्वारा कथित रूप से साजिशन लालचवश उनके नामों को मुआवजा सूची में शामिल नहीं किया गया। इसके कारण उक्त भूमिधरों को रेलवे विभाग से मिलने वाला मुआवजा नहीं मिल पाया, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।


पीड़ितों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के माध्यम से जिलाधिकारी से मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच किसी सक्षम और वरिष्ठ अधिकारी से करवाई जाए और दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें न्याय दिलाया जाए।


ग्रामीणों ने चेताया है कि यदि समय रहते उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।

ree

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page