top of page

वन विभाग की लापरवाही से युवक की मौत, सूखा शीशम का पेड़ गिरने से हादसा

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Aug 13
  • 1 min read

ree

संतकबीरनगर।उसराशहीद,

बीएमसीटी मार्ग पर बुधवार को वन विभाग की लापरवाही ने एक युवक की जान ले ली। सड़क किनारे महीनों से खड़ा सूखा शीशम का पेड़ अचानक बाइक से गुजर रहे दो युवकों पर गिर पड़ा। हादसे में पीछे बैठे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक बाल-बाल बच गया।


मृतक की पहचान सुभाष पुत्र पूजन, निवासी ग्राम पड़ारिया, बेलहर के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ग्रामीण कई बार वन विभाग को सूखे पेड़ काटने के लिए पत्र दे चुके थे, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार इस चुप्पी ने जानलेवा रूप ले लिया।


सूचना मिलते ही बाघनगर चौकी इंचार्ज सचिंद्र नाथ राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और घायल युवक को प्राथमिक उपचार दिया गया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।


ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करेंगे। लोगों का सवाल है—क्या वन विभाग अब जागेगा या अगली जान जाने का इंतज़ार करेगा?

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page