वारंट अभियुक्त बृजेश पाल गिरफ्तार, बस्ती न्यायालय में पेश
- Sadre Alam khan
- Oct 4
- 1 min read

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना महुली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
शुक्रवार को थानाध्यक्ष महुली रजनीश राय के नेतृत्व में चौकी प्रभारी हरिहरपुर उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह मय पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त बृजेश पाल पुत्र सत्याचरन पाल निवासी वार्ड नं० 03 सुर्यनगर हरिहरपुर थाना महुली को गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त के विरुद्ध सत्र वाद संख्या 24/2007 राज्य बनाम बृजेश पाल आदि से संबंधित मु०अ०सं० 799/2006, धारा 302/307/34 भादवि थाना महुली पंजीकृत है। इस मामले में माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जनपद बस्ती (कक्ष संख्या 02) द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
पुलिस टीम ने वारण्ट की जानकारी देते हुए अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय बस्ती में पेशी हेतु रवाना किया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह (चौकी प्रभारी हरिहरपुर)
हेड कांस्टेबल पंकज यादव
कांस्टेबल छोटेलाल
कांस्टेबल रंगप्रिय गौतम
कांस्टेबल सूर्य प्रताप यादव
.png)



Comments