top of page

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत जनपद में विभिन्न ट्रेड्स के लिए साक्षात्कार की तिथियां घोषित

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Jul 26
  • 1 min read

ree

संत कबीर नगर, 26 जुलाई 2025।


शासन द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना को प्रभावी रूप से लागू किया गया है, जिसके अंतर्गत पारंपरिक हुनरमंद वर्गों को सशक्त बनाने की दिशा में ठोस पहल की जा रही है।


उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का उद्देश्य परंपरागत कार्यों से जुड़े लोगों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाना है, जिसके लिए 10 दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।


इस योजना के अंतर्गत जिले के नाई, कुम्हार, लोहार, राजमिस्त्री, बढ़ई एवं हलवाई जैसे कार्यों में संलग्न लोगों को चिन्हित कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन विकास केन्द्र, संत कबीर नगर में आवेदकों के साक्षात्कार तय किए गए हैं, जो कि निम्नानुसार हैं:


साक्षात्कार कार्यक्रम – ट्रेडवार तिथियां:


• नाई एवं कुम्हार – सोमवार, 28 जुलाई 2025


• लोहार, राजमिस्त्री एवं बढ़ई – मंगलवार, 29 जुलाई 2025 व बुधवार, 30 जुलाई 2025


• हलवाई – गुरुवार, 31 जुलाई 2025 व शुक्रवार, 01 अगस्त 2025


सभी इच्छुक एवं पात्र आवेदकों से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित तिथि को प्रातः 11:00 बजे अपने समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यालय में उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग लें।


इस योजना के माध्यम से पारंपरिक उद्यमियों को न सिर्फ तकनीकी ज्ञान प्राप्त होगा, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा, जिससे उनके कार्यों में नयापन और गुणवत्ता सुनिश्चित हो सकेगी।


 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page