
शिवम इंस्टिट्यूट में छात्रों से जबरन वसूली का आरोप, छात्राओं ने की जिला अधिकारी से शिकायत
- Sadre Alam khan
- Aug 7
- 1 min read

संत कबीर नगर।कौशल विकास योजना के तहत जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (GDA) कोर्स कर रही छात्राओं ने जिला अधिकारी को एक लिखित पत्र देकर डीघा बाईपास स्थित शिवम इंस्टिट्यूट एंड टेक्नोलॉजी के संचालक शिव प्रसाद वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
छात्राओं का कहना है कि यह कोर्स पूरी तरह सरकार द्वारा प्रायोजित है और इसमें किसी भी तरह की फीस नहीं ली जाती, इसके बावजूद इंस्टिट्यूट संचालक उनसे जबरन O-Level कोर्स पढ़ने का दबाव बना रहे हैं, जिसकी फीस वसूली जा रही है।
जब छात्राओं ने पैसा देने से इनकार किया तो संस्थान के संचालक ने उन्हें कोर्स से निकालने और भविष्य खराब करने की धमकी दी। छात्राओं ने आरोप लगाया कि संचालक उन्हें गालियां देते हैं, अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं, और कहते हैं कि "अगर O-Level नहीं पढ़ोगी तो GDA भी नहीं पढ़ाएंगे।"
छात्राओं ने जिला अधिकारी से अपील की है कि उनकी इस जबरन वसूली, मानसिक उत्पीड़न और धमकी से मुक्ति दिलाई जाए ताकि वे अपनी पढ़ाई बिना किसी डर और बाधा के पूरी कर सकें।
अब देखना यह है कि जिला प्रशासन इस गंभीर मामले पर क्या संज्ञान लेता है।
.png)



Comments