top of page

संतकबीरनगर पुलिस की तत्परता से सकुशल मिले 5 गुमशुदा बच्चे, परिजनों में दौड़ी खुशी की लहर

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Jul 18
  • 2 min read
ree

24 घंटे के भीतर खलीलाबाद पुलिस ने गोरखपुर से बरामद किए सभी बालक

संतकबीरनगर, 18 जुलाई 2025।

थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने संवेदनशीलता और सतर्कता का परिचय देते हुए गुमशुदा हुए पांच बच्चों को मात्र 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। इस कार्यवाही से न सिर्फ पुलिस प्रशासन की तत्परता का परिचय मिला, बल्कि बच्चों के परिजनों में भी राहत और खुशी की लहर दौड़ गई।


पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार मीना के निर्देश एवं अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह के पर्यवेक्षण में थाना खलीलाबाद पुलिस ने यह कार्यवाही करते हुए मुकदमा संख्या 649/2025 धारा 137(2) बीएनएस में कार्रवाई करते हुए सभी पांचों बच्चों को इंटरनेशनल बाटी चोखा ढ़ाबा, गोरखपुर जनपद गोरखपुर से सकुशल बरामद किया।


बरामद बच्चों के नाम और पते:


• अनुराग यादव (12 वर्ष), पुत्र जोगेन्द्र यादव, निवासी – उस्का खुर्द


• आजाद (12 वर्ष), पुत्र जयहिन्द


• किशन (13 वर्ष), पुत्र व्यास शर्मा


• अनीष चौहान (12 वर्ष), पुत्र मोहन चौहान, निवासी – तितौवा


• युसुफ (13 वर्ष), पुत्र मो. हसन, निवासी – केरमुआ माफी


घटना का विवरण:


दिनांक 16 जुलाई 2025 को करीब दोपहर 3 बजे ये पांचों बच्चे घर से बिना बताए निकल गए थे। काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई पता नहीं चला, तो अनुराग के पिता जोगेन्द्र यादव ने 17 जुलाई को थाने पर सूचना दी, जिसके आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।


पूछताछ में सामने आया सच:


पुलिस पूछताछ में पता चला कि बच्चों ने घर से गुल्लक से पैसे निकाले और गोरखपुर घूमने की योजना बनाकर चुपचाप निकल गए। बच्चों ने स्वीकार किया कि वे सभी दोस्त गोरखपुर भ्रमण के उद्देश्य से गए थे।


थाना खलीलाबाद पुलिस द्वारा सभी बच्चों को सुरक्षित बरामद कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई करते हुए उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।


प्रशासनिक प्रतिक्रिया:


इस सफलता पर जिले के पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और समयबद्ध कार्रवाई से समाज में पुलिस पर विश्वास और मजबूत हुआ है।

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page