top of page

संतकबीरनगर में गुमशुदा दो बच्चों को पुलिस ने 6 घंटे के भीतर किया बरामद, परिजनों में दौड़ी खुशी की लहर

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Jul 20
  • 2 min read

ree

संतकबीरनगर, 19 जुलाई 2025:


थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में शनिवार को दो मासूम बच्चे अचानक घर से लापता हो गए, जिससे परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों द्वारा सूचना देने के महज 6 घंटे के भीतर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस सराहनीय कार्य से परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस प्रशासन की तहेदिल से सराहना की।


गायब हुए थे दो मासूम भाई


जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब 12 बजे उमरी खुर्द निवासी साधना पत्नी संदीप ने थाना कोतवाली खलीलाबाद में सूचना दी कि उनके दो बेटे — शीतल (उम्र लगभग 8 वर्ष) व समर (उम्र लगभग 6 वर्ष) — घर से अचानक लापता हो गए हैं। परिजनों ने बच्चों को आसपास काफी खोजा लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा।


पुलिस ने दिखाई मुस्तैदी


सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल बच्चों की बरामदगी का निर्देश दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह के पर्यवेक्षण में कोतवाली पुलिस ने सक्रियता दिखाई।


लगातार खोजबीन और स्थानीय लोगों की मदद से थाना क्षेत्र के नवीन मंडी चौकी के पास दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया गया। इसके बाद बच्चों को सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।


पुलिस की तत्परता से टला बड़ा हादसा


यदि समय रहते पुलिस हरकत में न आती, तो कोई अप्रिय घटना भी हो सकती थी। ऐसे मामलों में पुलिस की तत्परता एक मिसाल बन रही है।


समाज का भी योगदान आवश्यक


इस घटना के माध्यम से यह स्पष्ट होता है कि बच्चों की सुरक्षा में समाज और पुलिस दोनों की जिम्मेदारी है। किसी भी संदेहास्पद गतिविधि या लापता बच्चों की सूचना तत्काल पुलिस को देना अत्यंत आवश्यक है।

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page