संतकबीरनगर में विद्युत लो बोल्टेज और नाला सफाई को लेकर जिला पंचायत सदस्य ने जिलाधिकारी से की अपील
- Sadre Alam khan
- Jun 10
- 2 min read

संतकबीरनगर (10 जून 2025) - जिले के खलीलाबाद क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य मास्टर राम सुरेश चौरसिया ने विद्युत विभाग और प्रशासन से क्षेत्र में उत्पन्न हो रही लो बोल्टेज समस्या और जल निकासी के नाले की सफाई के लिए तुरंत कदम उठाने की अपील की है।
मास्टर राम सुरेश चौरसिया ने जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में बताया कि उनके जिला पंचायत क्षेत्र वार्ड नं. 18, न्याय पंचायत सिकरी और आस-पास के गांवों में लो बोल्टेज की समस्या बेहद गंभीर हो चुकी है। इससे किसानों, मजदूरों, व्यापारियों, छात्रों और मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति की कमी के कारण न केवल किसानों की फसलें प्रभावित हो रही हैं, बल्कि ग्रामीण व्यापारियों का कारोबार भी ठप हो गया है। चौरसिया ने जिलाधिकारी से तत्काल विद्युत विभाग को निर्देशित करने की अपील की है ताकि लो बोल्टेज की समस्या का समाधान किया जा सके।
इसके अलावा, चौरसिया ने एक अन्य समस्या का उल्लेख करते हुए बताया कि न्याय पंचायत सिकरी से होते हुए उपरौध, भिउरा, मझगांवा, इमिलडिहा, तरैनी और कठीनईया नदी तक जाने वाले नाले की सफाई भी बेहद जरूरी है। यह नाला कई वर्षों से साफ नहीं होने के कारण घास, फूस और मिट्टी से भरा हुआ है, जिससे हर वर्ष दर्जनों गांवों के सैकड़ों बीघा धान की फसल पानी में डूबकर बर्बाद हो जाती है। चौरसिया ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि इस नाले की सफाई के लिए ड्रेनेज विभाग को निर्देशित किया जाए, ताकि किसानों की फसल को जलमग्न होने से बचाया जा सके।
चौरसिया ने अपने पत्र में यह भी कहा कि यदि इन दोनों समस्याओं का समाधान शीघ्रता से नहीं किया गया, तो क्षेत्र के लोगों की जिंदगी पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा और खासतौर पर किसानों की स्थिति और भी दयनीय हो सकती है।
संत कबीर नगर के नागरिकों ने जिला पंचायत सदस्य की अपील का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि प्रशासन इन महत्वपूर्ण समस्याओं का शीघ्र समाधान करेगा।
.png)



Comments