top of page

संतकबीरनगर में संदिग्ध हालात में युवक की गोली लगने से मौत, तीन दोस्त हिरासत में

  • Writer: Sadre Alam khan
    Sadre Alam khan
  • Aug 19
  • 1 min read
ree

संतकबीरनगर। कोतवाली क्षेत्र के पटखौली गांव में सोमवार रात करीब 9 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चलने से 23 वर्षीय युवक आयुष प्रताप सिंह की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।


प्रतिष्ठित अखबार की खबर के अनुसार, आयुष प्रताप सिंह पुत्र राघवेन्द्र सिंह अपने तीन दोस्तों के साथ थार गाड़ी में सवार होकर सब्जी मंडी के किनारे बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान किसी ने पिस्टल निकाली और "टेस्टिंग" करते समय अचानक गोली चल गई, जो सीधे आयुष के सीने में जा लगी। दोस्तों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आयुष के तीनों दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पूछताछ में तीनों अलग-अलग बयान दे रहे हैं, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया है।


पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में दोस्तों ने स्वीकार किया है कि शराब पीते समय पिस्टल की टेस्टिंग की जा रही थी, तभी गोली चल गई। घटना के बाद घबराए दोस्तों ने आयुष के रिश्तेदार युवराज को बुलाया, जिसने मौके से पिस्टल गायब कर दी।


पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच का इंतजार कर रही है। वहीं, पटखौली गांव में युवक की मौत से मातम पसरा हुआ

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page