
सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र नेतृत्व के लिए चुनावी बिगुल, नामांकन प्रक्रिया संपन्न
- Sadre Alam khan
- Aug 1
- 2 min read

कप्तान और उप-कप्तान पदों के लिए 2 अगस्त को होगा मतदान
संतकबीरनगर। सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र नेतृत्व को सशक्त बनाने के उद्देश्य से होने वाले चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में मंगलवार को विद्यालय में कप्तान और उप-कप्तान पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई। छात्र-छात्राओं में चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखा गया, और दोनों वर्गों से कई होनहार विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी दावेदारी पेश की।
नामांकन के दौरान विद्यालय का माहौल लोकतांत्रिक प्रक्रिया के जीवंत अभ्यास स्थल में तब्दील हो गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी, निदेशिका सविता चतुर्वेदी और प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे। उन्होंने नामांकन प्रक्रिया की निगरानी करते हुए सभी उम्मीदवारों को निष्पक्ष चुनाव की शपथ दिलाई।
डॉ. चतुर्वेदी ने अपने वक्तव्य में कहा, "हमारा उद्देश्य सिर्फ पदों का चयन नहीं, बल्कि छात्रों को लोकतंत्र की बारीकियों से परिचित कराना है। यह चुनाव छात्रों में नेतृत्व क्षमता, ज़िम्मेदारी और निर्णय लेने की समझ को विकसित करेगा।"
नामांकन दाखिल करने वाले प्रमुख छात्र-छात्राओं में तेजस वी, प्रियांशु युवराज यादव, अमरेंद्र प्रताप चतुर्वेदी, आदित्य चंद, सृष्टि, और शिखा यादव के नाम प्रमुख हैं। इन प्रतिभागियों ने चुनाव को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है और प्रचार का दौर भी जल्द शुरू होने की संभावना है।
चुनाव प्रक्रिया 2 अगस्त को आयोजित की जाएगी, जिसके लिए विद्यालय प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतदान के दौरान पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने हेतु शिक्षकों की विशेष निगरानी टीम भी गठित की जा रही है।
विद्यालय परिसर में छात्र राजनीति की यह जीवंत प्रक्रिया न केवल लोकतंत्र के मूल्यों की सीख दे रही है, बल्कि भविष्य के जागरूक नागरिकों को गढ़ने की दिशा में एक मजबूत कदम भी साबित हो रही है।
.png)



Comments