सेमरियावां ब्लॉक में ठप पड़े विकास कार्यों को लेकर प्रशासन पर दबाव, आंदोलन की चेतावनी
- Sadre Alam khan
- Oct 14
- 1 min read

सेमरियावां। जिले के सेमरियावां ब्लॉक में पिछले चार वर्षों से रुके विकास कार्यों को दोबारा शुरू कराने की मांग को लेकर ब्लॉक प्रमुख मजहरून निशा के नेतृत्व में प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद और क्षेत्र पंचायत सदस्य जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपकर ठप पड़े विकास कार्यों को तुरंत शुरू कराने और क्षेत्र पंचायत सदस्यों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग की।
ज्ञापन में प्रशासनिक उदासीनता पर नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी गई कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़े आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। मुमताज अहमद ने कहा, "विकास कार्य तत्काल शुरू नहीं हुए तो मजबूर होकर गोरखपुर से लेकर विधानसभा तक घेराव किया जाएगा। जनता अब विकास को लेकर आर-पार की लड़ाई के मूड में है।"
इस चेतावनी के बाद स्थानीय प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है। क्षेत्र की जनता की नजर अब जिलाधिकारी के अगले कदम पर टिकी है, उम्मीद जताई जा रही है कि इस पहल से वर्षों से लंबित विकास कार्यों को जल्द गति मिलेगी।
Comments