हाईवे पर खड़े ट्रकों से डीजल, चावल और रिफाइंड तेल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार शातिर चोर गिरफ्तार
- Sadre Alam khan
- Jul 3
- 2 min read

संतकबीरनगर, 03 जुलाई 2025।
जिले में हाईवे किनारे खड़े ट्रकों को निशाना बनाकर डीजल और अन्य कीमती सामान चुराने वाले गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन में कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इनके कब्जे से चोरी का 50 लीटर डीजल, एक पिकअप वाहन, चोरी के उपकरण और नकदी बरामद की गई है।
पकड़े गए अभियुक्तों में दयानंद शर्मा, राज प्रताप सिंह, पंकज चौरसिया — सभी निवासी गड़सरपार और महेश कुमार निवासी बयारा शामिल हैं। इन सभी को मंझरिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।
बरामद सामान में शामिल हैं:
• एक पिकअप वाहन (UP 58 AT 2458)
• 50 लीटर डीजल
• दो खाली 50 लीटर गैलन
• प्लास्टिक पाइप और सलाई रिंच
• ₹4100 नकद
तीन बड़ी चोरी की घटनाओं का खुलासा
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में तीन अलग-अलग चोरियों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है:
🔹 पहली घटना (30 जून 2025):
गड़सरपार चौराहे पर खड़ी ट्रक से 50 लीटर डीजल चोरी किया गया था। इस मामले में कोतवाली खलीलाबाद में मुकदमा संख्या 575/2025, धारा 303(2) बीएनएस दर्ज है।
🔹 दूसरी घटना (16 जून 2025):
कांटे चौकी के पास सीएनजी पंप के पास खड़ी ट्रक का तिरपाल काटकर चावल की 42 बोरी चुरा ली गई थी। आरोपियों ने बताया कि चावल गोरखपुर में बेचकर ₹29,000 कमाए थे, जिसे आपस में बांट लिया गया। संबंधित केस संख्या 574/2025 है।
🔹 तीसरी घटना (24 जून 2025):
सेमरा मगहर स्थित ब्रदर्स ढाबा के पास ट्रक से 25–30 पेटी रिफाइंड तेल चोरी कर लिया गया था, जिसे सहजनवां में बेचकर ₹21,000 अर्जित किए गए थे। यह मामला मुकदमा संख्या 563/2025 के अंतर्गत दर्ज है।
पुलिस टीम में शामिल रहे अधिकारी:
उपनिरीक्षक मनीष कुमार जायसवाल, मोतीलाल यादव, हरिकेश भारती, हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह विसेन, कांस्टेबल कृष्ण नारायण गोड़, रमेश यादव, गिरजेश कुमार और अनूप शर्मा ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस की इस कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि हाईवे किनारे खड़े वाहनों को टारगेट करने वाले गिरोह अब कानून के शिकंजे में हैं। जिले में चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस की सक्रियता अपराधियों के लिए बड़ा संदेश है।
.png)



Comments